मिर्ज़ापुर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष ने 74वे गणतंत्र दिवस पर आधा दर्जन जगहों पर ध्वजारोहण कर शहीदों को किया नमन
मिर्ज़ापुर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज 74वे गणतंत्रदिवस के अवसर पर करीब आधा दर्जन जगहों पर ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया , सर्व प्रथम कोतवाली के गुदरी में ध्वजारोहण किया , फिर संगमोहाल चौराहा , मंझवा के शिव सुशीला विद्यापीठ स्कूल व अन्य और दो जगहों पर ध्वजारोहण कर देश की आन , बान , शान , तिरंगे को सलामी देते हुए देश आज़ादी में शहीद हुये क्रान्तिकारियो के बलिदान को याद किया , आज देश के साथ साथ पूरे जनपद के लोगो ने 74वे गणतंत्र दिवस को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया , निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने देश आजादी में शहीद हुये क्रान्तिकारियो के बलिदान को याद करते हुये कहा कि पूरे देशवासी 74वा गणतन्त्र दिवस बड़े ही धूम-धाम के साथ मना रहे है , हमारा देश दुनिया का सबसे आबादी वाला लोकत्रांतिक देश है , जहाँ देश संविधान के अनुसार संवैधानिक तरीके से चलती है , पूरे विश्व में भारत अपने स्वतंत्र लोकतंत्र के लिए जाना जाता हैं , भारत देश में सभी धर्मो के लोग रहते है , जहा सभी को बराबर का हक प्राप्त है , मुझे पूर्ण विस्वास है कि आने वाले समय मे भारत पूरे विश्व मे अपने नाम का परचम लहरायेगा , जब देश अंग्रेजों के अत्याचार से त्रस्त था , तो अंग्रेजों के खिलाफ देश के हर कोने से आजादी की आवाज बुलंद हुई थी , देश को आजाद कराने में कई क्रांतिकारियों को अंग्रेजो ने फांसी के फंदे पर लटकाया , क्रांतिकारियों के सीने को गोलियों से छलनी कर दिया , लेकिन हिंदुस्तानी डरे नही , आजादी के इस लडाई में भेदभाव धर्म-जाति छोड़कर सभी एकजुट होकर अंग्रेजों को देश के बाहर का रास्ता दिखाया , आज पूरा देश शहीद क्रांतिकारियों को याद कर उनके वीरता को नमन कर रहा है ,