मिर्ज़ापुर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल किशन बुधिया के निधन पर शोक प्रकट करने पहुचे
मिर्ज़ापुर निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज व्यस्त कार्यक्रम के तहत जनपद के बाहर दौरा से लौटने के बाद नगर के बुन्देलखण्डी में आशीष बुधिया के निवास पर पहुचकर उनके पिता किशन बुधिया के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया , निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि मिर्ज़ापुर जनपद के प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों में किशन बुधिया जी प्रसिद्ध थे , उन्होंने मिर्ज़ापुर जनपद के गौरव को कजरी के माध्यम से बहुत चर्चित किया , हर साहित्यिक कला को एक अलग पहचान दिया , आज हम लोगो के बीच उनका न होना बहुत बड़ी हानि है , उंन्हे लायन्स क्लब के फाउंडर के लिए भी जाना जाता है , निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आशीष बुधिया से मिलकर उनके पिता किशन बुधिया के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया ,