मिर्ज़ापुर नव वर्ष पर तीन दिन माँ विन्ध्यवासिनी देवी के चरण स्पर्श पर रहेगा प्रतिबन्धित
मिर्ज़ापुर नव वर्ष पर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में तीन दिनों तक चरण स्पर्श प्रतिबन्धित रहेगा , माँ के धाम में नये वर्ष पर आने वाले दर्शनार्थियों के भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्णय लिया कि तीन दिन तक चरण स्पर्श प्रतिबन्धित रहेगा , तो वही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ,
आज जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल व अन्य अधिकारियों के साथ विन्ध्यधाम में भ्रमण कर श्रद्धालुओं को सुचारू ढंग से दर्शन पूजन कराने एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया , निरीक्षणोपरान्त नव वर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं के भीड़ आने की सम्भावना को देखते हुये अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि दिनांक 31 दिसम्बर 2022 एवं एक जनवरी व दो जनवरी 2023 को माँ विन्ध्यवासिनी देवी चरण स्पर्श करने पर प्रतिबन्धित रहेगा , जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को सुचारू ढंग से माँ का दर्शन हो सकें इसके लिये मन्दिर के प्रवेश व निकास द्वार पर पर्याप्त बैरीकेटिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिया गया , उन्होने कहा कि धाम में आने वाले भक्तो को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित की जा रही हैं , निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी , परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम , अध्यक्ष विन्ध्य पण्डा समाज पंकज द्विवेदी के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें ,