मिर्ज़ापुर नगर पालिका को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में देश मे मिला 142वाँ स्थान तो प्रदेश में 14वाँ स्थान
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल के कार्यकाल ने ये साबित कर दिया कि काम बोलता है , जिसका परिणाम जनपद ही नही पूरे देश के सामने ऑनलाइन देखा जा सकता है , जी हाँ मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में देश मे 142वाँ स्थान मिला , अगर उत्तर प्रदेश की बात किया जाए तो प्रदेश में 14वाँ स्थान मिर्ज़ापुर ने स्वच्छ सर्वेक्षण में हासिल करके जनपद के नाम को गर्व से ऊंचा किया है , नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों की मेहनत के साथ नगर की जनता के सहयोग से हर साल मिर्ज़ापुर निकाय की रैंकिंग सुधर रही है , स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद को देश मे 142वाँ स्थान और उत्तर प्रदेश में 14वाँ स्थान प्राप्त होने पर पालिका अध्यक्ष से लेकर अधिकारियों और पालिका कर्मचारी सभी काफी गदगद है , हर साल होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में देश भर के सभी नगर निगम , निकाय और पंचायत का सर्वे होता है , नगर पालिका मिर्ज़ापुर ने जहाँ 2021 में हुए सर्वेक्षण में 170वाँ स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहा , तो 2022 के सर्वेक्षण में 142वा स्थान प्राप्त किया है , तो वही उत्तर प्रदेश में 14वाँ स्थान पाकर अपने पिछले चार सालों के रैंकिंग रिकॉर्ड को पिछे छोड़ दिया है , इस मौके पर नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि नगर की जनता स्वच्छता के प्रति जागरूकता के कारण रैंकिंग में सुधार हुआ है , इसके लिये नगरवासियों का दिल से आभार प्रकट करता हूं , अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारियों की मेहनत के कारण ही नगर पालिका परिषद की रैंकिंग हर साल सुधर रही है , जहा स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में मिर्ज़ापुर 389 , 2018 मे रैंकिंग 355 , 2019 में 389 , 2020 में 198 , 2021 में 170 और 2022 में बेहतर प्रदर्शन करते हुये पूरे देश मे 142वा स्थान प्राप्त किया है , लोग धीरे धीरे स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे है , पालिका भी कार्यक्रम के माध्यम से लोगो के अंदर जागरूकता जगाने प्रयास किया जा रहा है , जिसका परिणाम है कि लोग जागरूकता के कारण खुद ही अपने आस-पास सफाई रख रहे है , अब कूड़ा-कचरा फेकने से पहले डस्टबिन ढूंढ़ते है , नगर में कई जगह सार्वजनिक शौचालय और महिलाओं के लिये पिंक शौचालय का निर्माण भी कराया गया है , वार्डो में एमआरएफ सेंटर का निर्माण अपने अंतिम चरण में है , अगर जनता का सहयोग इसी तरह से मिला तो आने वाले 2023 के सर्वेक्षण में टॉप सौ शहरों में मिर्ज़ापुर का नाम दर्ज कराने से कोई रोक नही सकता ,