मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष ने पदक जीतकर आये ताइक्वांडो खिलाड़ियों को किया सम्मानित
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज अपने कैम्प कार्यालय पर उत्तराखंड के देहरादून रायपुर में हुये दो दिवसीय 13वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर आये मिर्ज़ापुर के तीन ताइक्वांडो खिलाड़ियों और उनके कोच को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए प्रोत्साहित कर सम्मानित किया , कोच राजेन्द्र गामा की अगुवाई ये खिलाड़ी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में हुये 13वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे , जिसमे मिर्ज़ापुर के ये तीनो खिलाड़ियों ने पदक जीत मिर्ज़ापुर के नाम को दूसरे प्रदेश में रौशन किया है , कोच द्वारा बताया गया कि 68 किलोग्राम कैटेगरी में सिद्धार्थ गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता है , और 66 किलोग्राम कैटेगरी हिमांशु राय ने कांस्य पदक तो वही 52 किलोग्राम कैटेगरी में उदितराज सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया , इन तीनो खिलाड़ियों को उत्तराखंड की खेलमंत्री रेखा आर्या ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया था , वही पालिकाध्यक्ष ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने उत्तराखंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये तीन पदक अपने नाम किया है , इन खिलाड़ियों को आज कैम्प कार्यालय पर सम्मानित कर इनके हौसले को और बढ़ाया गया है , इस मौके पर दिनेश तिवारी , हरिश्चन्द्र सिंह , रामकुमार सिंह , अनुज जायसवाल , भैरव जायसवाल , बालकृष्ण के साथ और भी लोग मौजूद रहे ,