मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर मे छब्बीस विकास कार्यो का किया ऐतिहासिक शिलान्यास
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने आज नगर में साढ़े तीन करोड़ रुपये के विकास कार्यो को लेकर छब्बीस कार्यो का एक साथ किया ऐतिहासिक शिलान्यास , जो अब तक जनपद के किसी भी जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता के लिए एक साथ नही किया गया होगा , नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल आज सुबह नगर के सिटी क्लब स्थित प्रेक्षा गृह पहुँचे , जहां भाजपा कार्यकर्ताओं , सभासदों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में नगर के विभिन्न वार्डो में जनता से किये वादों को पूरा करते हुए , 15वे वित्त योजनान्तर्गत के अंतर्गत साढ़े तीन करोड़ रुपये के विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाते हुए छ्ब्बीस कार्यो का फीता काटकर शिलान्यास किया , जिसमे नगर के कई वार्डो में क्षतिग्रस्त गलिया , सड़के , और नालियों के मरम्मत कार्य के साथ वार्डो में सीसी सड़क निर्माण , इंटरलॉकिंग , नाली के ढ़क्कन , रिटेनिंगवाल , जैसे कार्यो को विभिन्न वार्ड की जनता की मांग को सभासदों के माध्यम से पूरा कराया जाएगा , जिसका कार्य वार्डो में पांच से छः दिनों के भीतर शुरू कर दिया जाएगा , जिसे लगभग दो महीनों के भीतर पूरा भी कर लिया जायेगा , इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सूबे के सभी शहरों में विकास को गति मिली है , सड़को का जाल बिछाया जा रहा है , इसके साथ नये पुल-पुलिया सहित कई विकास कार्यो को बड़ी तेजी से कराया जा रहा है , उन्ही के मार्गदर्शन में आज मिर्ज़ापुर नगर के विकास को गति देने के लिये छब्बीस कार्यो का शिलान्यास किया गया है , जो 15वे वित्त से नगर के विभिन्न वार्डो में साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाएगा , अधिकारियों को निर्माण कार्य को दो महीनों के भीतर पूरा करवाने के निर्देश दिये गये है , इन कार्यों के होने से वार्ड के लोगो को हो रही असुविधा से मुक्ति मिलेगी , इस मौके पर उत्तर कुमार मौर्य , दिनेश तिवारी , मनीष गुप्ता , उमेश गुप्ता , महेश वर्मा कई वार्डो के सभासद सहित पालिका के अधिकारीगण मौजूद रहे ,