मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष नगर क्षेत्र में विकास कार्यो कर रहे है ताबड़तोड़ लोकार्पण
मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल नगर क्षेत्र में अपने कार्यकाल के दौरान कराये गये विकास कार्यो इन दिनों ताबड़तोड़ लोकार्पण कर रहे है , नगर पालिका क्षेत्र में अपने कार्यकाल के दौरान देश आजादी के बाद सबसे ज्यादा रिकार्ड सड़क निर्माण , गली निर्माण , पार्क निर्माण , मिनी ट्यूबवेल , बड़ा ट्यूबवेल , शौचालय निर्माण कार्यो को करा कर बड़ी सौगात दिया , आज पुनः पालिका अध्यक्ष ने बगकुंजलगिरी वार्ड के नवीन चित्र मंदिर रोड पर सामुदायिक शौचालयों का फीता काट कर उदघाटन किया , अवर अभियंता सुनील मौर्या ने कहा कि इस शौचालय में पुरूष और महिलाओं के लिये दस सीटर शौचालय और स्नानागार बनाया गया है , स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर में कई शौचालयो के साथ महिलाओं के लिये भी नगर में पिंक शौचालय बनाये गये है , इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिये कई वार्डो में शौचालय बनाये गये है , शौचालय खुलने से आम जनता को सुविधा मिलेंगी , अगम फाउंडेशन के द्वारा इस शौचालय का रख-रखाव किया जायेगा , इस मौके पर सभासद मो०गुलजार , सभासदपति राजेश पाण्डेय , सहित पालिका के अभियंता विपिन मिश्रा , अवर अभियंता सुनील कुमार मौर्या के साथ अन्य लोग मौजूद रहे ,