मिर्ज़ापुर नगर के भरुहना पर सिंधी समाज के द्वारा डांडिया गरबा नृत्य का हुआ आयोजन
मिर्ज़ापुर नगर के भरुहना के लक्ष्मण पुरम कॉलोनी ने सिंधी समाज के द्वारा डांडिया गरबा नृत्य का हुआ आयोजन किया गया , जहा जमकर डांडिया गरबा नित्य पर महिलाएं , पुरुष , थिरकते हुए अपने नित्य का प्रदर्शन करते दिखे , बीती रात महानवमी के शुभ अवसर पर सिंधी समाज द्वारा चित्रा भवन लक्ष्मण पुरम कॉलोनी भरुहना डांडिया व गरबा नृत्य का आयोजन हुआ , जिसमें सिंधी समाज के अध्यक्ष हरी शंकर मोटवानी , महेश घनश्यामि , जगदीश मोटवानी , गोपी नाथ , राजकुमार अशोक, विशाल , मूलचंद वलेचा लक्ष्मण वाधवानी व डोनी एवं गुलशन सहित पूरे सिंधी समाज के लोग सपरिवार आयोजित कार्यक्रम में पहुचे , माँ दुर्गा की आरती के बाद डांडिया नृत्य कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ , सिंधी समाज के द्वारा नित्य समाप्ति पर बेहतर नित्य का प्रदर्शन करने पर लोगो को पुरुष्कार वितरण किया ,