मिर्ज़ापुर नगर के भटवा पोखरी मोहल्ले की रहने वाली दो सगी बहने व एक छोटा भाई कल से लापता सोशल मीडिया पर खोजने की अपील
मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के भटवा पोखरी मोहल्ले में रहने वाली दो सगी बहन अपने एक 07 साल के छोटे भाई के साथ कल शाम घर से किसी काम से बाहर निकली थी , लेकिन रात तक घर वापस नही लौटी, परिजन बहुत परेशान हो गए हर तरफ तीनो की खोजबीन करते रहे, कोई जानकारी नही होने पर आज सोशल मीडिया के माध्यम से कई ग्रुपो में फ़ोटो सहित गुम होने की जानकारी साझा करते हुए, खोजने की अपील की है, वायरल मैसेज में लिखा गया कि नगर के भटवा पोखरी मोहल्ले की रहने वाली वात्सली गुप्ता उम्र 21 वर्ष, और अवंतिका गुप्ता उम्र 18 वर्ष, अपने छोटे भाई देवांश गुप्ता उम्र 07 वर्सज के साथ घर से निकली थी, परंतु घर वापस नहीं लौटी, इनका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है, अगर किसी सज्जन इन तीनों के संबंध में कोई जानकारी हो तो मोबाइल नम्बर 9580522907 पर देने की कृपा करें , पुलिस हर तरफ के cctv खंगाल रही है