मिर्ज़ापुर नगर के S.N. पब्लिक स्कूल एक बार फिर शिक्षा को लेकर सुर्खियों में
मिर्ज़ापुर नगर के सर्वोच्च शिक्षण संस्थान के रूप में लगातार आगे बढ़ते हुए अपनी अलग पहचान बना चुका S.N. पब्लिक स्कूल एक बार फिर बेहतर शिक्षा को लेकर आज सुर्खियों में नजर आया , स्कूल के डायरेक्टर राजेश सिंह अपने विद्यालय के बच्चे अफरोज अंसारी को IIT दिल्ली में प्रवेश मिलने पर गदगद दिखाई दिए , सैकड़ो छात्र व छात्राओं के बीच विद्यालय के डॉयरेक्टर राजेश सिंह ने अफरोज अंसारी को गोल्ड मेडल पहनाते हुए 5100/- रूपये का पारितोषिक प्रदान करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि छात्र अपने जीवन को एक नया आयाम दे सकते हैं , लेकिन उसके लिए कड़ी लगन और विश्वास के साथ कड़ी मेहनत करनी पड़ती है , अच्छे संगति के प्रभाव से मानव अपने जीवन में बदलाव ला सकता है , दरसल हम आपको बता दे कि एस०एन० पब्लिक स्कूल मुसफ्फरगंज जो विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में लगातार चर्चा में बना हुआ है , वजह भी है विद्यालय के बच्चे लगातार हाई रैंक नम्बरो के साथ गौरवशाली इतिहास रचते जा रहे है , अभी बीते दिनों विद्यालय के कई बच्चों ने NEET एग्जाम में परचम लहराया था , तो वही JEE MAIN में 95% अंक प्राप्त कर अफरोज अंसारी, S/O फिरोज अंसारी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए , एस०एन० पब्लिक स्कूल मुसफ्फरगंज के गौरवशाली इतिहास को और आगे कर दिया , अफरोज ने JEE MAIN में 95% अंक प्राप्त किया तथा JEE ADVANCE परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने स्कूल के गौरव को बढ़ाते हुए Jawahar Lal Nehru University New Delhi, B.Tech ब्रांच के तहत ECE (Electronics and Branch Communication Engineering) में प्रवेश हासिल किया , विद्यालय के डायरेक्टर राजेश सिंह का कहना है कि हमारे विद्यालय में प्रशिक्षित एवं योग्य अध्यापकों द्वारा बच्चो को शिक्षा दी जाती है जिसका परिणाम है कि अफरोज अंसारी, एस०एन० पब्लिक स्कूल मुसफ्फरगंज में पहली कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक का छात्र रहा , अफरोज अपने दिये गये साक्षात्कार में सफलता का रहस्य अपने शिक्षकों और माता-पिता की प्रेरणा को बताया है , उन्होंने कहा कि बच्चो को कड़ी मेहनत के साथ-साथ कभी भी धैर्य और विश्वास का दामन नही छोड़ना चाहिए , तभी छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है , परिश्रम एक दिन जीवन में अवश्य परिवर्तन लाती है ,