मिर्ज़ापुर थाना चील्ह मटिहारी के पास अनियंत्रित होकर स्कूली वैन पलटी नौ बच्चे घायल
मिर्ज़ापुर थाना चील्ह क्षेत्र के मटिहारी के पास आज सुबह बच्चो को लेकर जा रही स्कूली वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमे सवार नौ बच्चे घायल हो गए, सूचना मिलते ही थाना चील्ह पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायल बच्चो को इलाज के लिए औराई भेजवाया गया , आज सुबह गुरुवार को DP पब्लिक स्कूल मटकीपुर औराई की स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाली वैन थाना चील्ह क्षेत्र के मटिहारी के पास सड़क के किनारे पलट गई, गनीमत रहा कि बच्चों को मामूली चोट ही आयी,