मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में 23 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम सेमरा बयसुखिया में 23 वर्षीय विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, घटना बीते देर रात्रि की है, ग्राम सेमरा बयसुखिया की रहने वाली अंशु तिवारी पत्नी दीपक तिवारी उम्र करीब 23 वर्ष ने अपने घर के कमरे मे साड़ी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कोतवाली देहात पुलिस पहुंचकर मृतका के शव को कब्जें में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा करते हुए जांच की जा रही है, मृतका का मायका ग्राम कुरकुटिया थाना कोतवाली देहात में है, उसकी शादी 20.05.2021 को हुई थी ,