मिर्ज़ापुर ड्रमंडगंज क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती बोलेरो गाड़ी का अगला टायर फटने से गाड़ी पलटी एक कि मौत पांच घायल
मिर्ज़ापुर थाना ड्रमंडगंज क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलती बोलेरो गाड़ी का अगला टायर फटने से गाड़ी पलट गयी, उसमे सवार एक व्यक्ति कि मौत हो गयी बाकी सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए, मिली जानकारी के अनुसार हलिया थाना ड्रमंडगंज क्षेत्र के रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के पास शनिवार आज सुबह करीब दस बजे एक बोलेरो गाड़ी का अगली पहिया का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई, बोलेरो में सवार सभी लोग मध्यप्रदेश के जिला रीवा थाना हनुमना मऊगंज क्षेत्र के मिसिरगवां गांव के रहने वाले सवार थे, चलती बोलेरो गाड़ी के अगली पहिया का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई, जिसमे सूर्यभान साकेत पुत्र मोतीलाल साकेत 28 वर्षीय की मौके पर ही मौत हो गई, बोलेरो में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची थाना ड्रमंडगंज पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया,