मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मेला तैयारियों का किया निरीक्षण रातों रात सड़के बनना शुरू
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बीती देर रात्रि आगामी चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर विन्ध्याचल में भ्रमण कर निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान कमिंया मिलने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि हजारों श्रद्धालु इसी मार्ग से गुजरते हैं ना तो गलियों की साफ सफाई की गई ना ही टूटे-फूटे सड़कों की मरम्मत एवं न ही प्रकाश की व्यवस्था किया गया है , सभी कमिर्यो को दो दिन के अंदर सही किया जाए , टूटी फूटी सड़कें बिजली सही किया जाए अन्यथा कार्यवाही की जायेगी , तो वही कॉरिडोर मार्ग पर cc सड़क तैयार करने के निर्देश को रातों रात काम लग गया , ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन के लिए आने जाने में कष्ट न हो , रेल यात्रा करके मां के धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए , रेलवे स्टेशन गली मुख्य मार्ग जहा अक्सर चोर उचक्के सक्रिय रहते हैं , श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक संग खागा तैयार किया , तो वही जिलाधिकारी ने लोगो से अपील करते हुये कहा कि अपने जानवरों को खुलें में न छोड़े अन्यथा जिला प्रशासन द्वारा पकड़े जाने पर गौ आश्रय में छोड दिया जायेगा , गौ आश्रय छुड़ाने के लिये पशु पालको को निर्धारित राशि देने के उपरान्त ही उंन्हे छोड़ा जायेगा , पुलिस अधीक्षक ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरे सहित कई अन्य सुविधाएं देखी , नवरात्र के दिनों में गैर जिले से कई गैंग आकर सक्रिय हो जाते है , जो घटनाएं कर निकल जाते हैं , उंन्हे पकड़ने के लिए सादे वेश में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे , निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति , सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह , नगर पालिका ईओ अंगद कुमार गुप्ता सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे ,