मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों संग की बैठक
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिननन्द ने आज संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों व विभिन्न धर्मगुरुओं और पीस कमेटी के पदाधिकारी संग बैठक कर तैयारियों की समीक्षा किया, आगामी लोकसभा चुनाव के साथ साथ होली, रमजान, चैत्र नवरात्रि इत्यादि त्योहारों को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने के लिए लोगो से चर्चा की, साथ ही अधिकारियो द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया, इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न धर्मगुरु के साथ पीस कमेटी पदाधिकारी मौजूद रहे ,