मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आगामी चैत्र नवरात्र मेला को लेकर किया बैठक
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 21/22 मार्च शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेला को लेकर अधिकारियों व पण्डा समाज के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक किया , आगामी चैत्र नवरात्र मेला में सुरक्षा एवं व्यवस्थापन के सम्बन्ध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण सहित अन्य कार्यदायी अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने गोष्ठी कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया , जिसमे मुख्य रूप से मेला क्षेत्र में सुरक्षा , सफाई , घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिये उपयुक्त स्थान , नदी में बैरीकेटिंग आदि कार्य समय से कराये पूरा कराने का निर्देश दिया गया , इस बैठक में अपर जिलाधिकारी , नगर मजिस्ट्रेट , क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य अधिकारी व विन्ध्य पंडा समाज के पदाधिकारी लोग मौजूद रहे ,