मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने नवरात्र मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विन्ध्याचल शुरू हो रहे नवरात्र मेला का क्षेत्र में भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया , दरसल बीते दो दिनों में हुई तेज बारिश ने वनरात्र मेला क्षेत्र में हो रही तैयारियों में काफी रुकावट बन गया है , 21 व 22 की रात्रि से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जो तैयारी चल रही थी , दो दिन बरसात होने की वजह से कुछ कार्य मे थोड़ा रुकावट हो गया फिर भी प्रशासन युद्ध स्तर पर नवरात्र मेले में सभी कार्यो को करा रहा है , आज निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेला को लेकर वैसे तो हमारी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है , लेकिन दो दिन बरसात होने की वजह से काम मे खराब हो गया , फिर भी जिला प्रशासन के तमाम लोग लगे हुए है नवरात्र मेला शुरू होने से पहले सभी कार्य को पूरा करा लिया जाएगा , श्रद्धालुओं के आने से पहले उनके सुविधा अनुसार सारी व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी ,