मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने कहा तक का मेला सकुशल रहा आगे है कड़ी चुनौती मुस्तैदी से करे ड्यूटी
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल विन्ध्याचल मेला प्रशासनिक कैम्प में बैठक करते हुए अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा तक कि अब तक का मेला सकुशल रहा लेकिन आगे है कड़ी चुनौती इसलिए मुस्तैदी से ड्यूटी करे , विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में चल रहे नवरात्र मेला को लेकर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र द्वारा प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में जोनल , सेक्टर मजिस्ट्रेटों , पुलिस अधिकारियो व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए , जिलाधिकारी ने अब तक सकुशल नवरात्र मेला सम्पन्न होने पर अधिकारियो की प्रशंसा करते हुये कहा कि विन्ध्यवासिनी देवी के आशीर्वाद व अधिकारियो के कड़ी मेहनत के चलते अब तक का मेला शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है , परन्तु आगे आने वाले मेला के दिनों में कड़ी चुनौती भी सामने हैं , उन्होने कहा कि षष्ठी , सत्मी व अष्टमी को भीड़ होने की सम्भावना हैं , सभी अधिकारी व पुलिस अधिकारी कड़ी मेहनत के साथ पूरे मुस्तैदी से ड्यटी करे , ताकि निर्वाध रूप से नवरात्र मेला सकुशल सम्पन्न कराया जा सकें , उन्होने कहा कि व्यवस्थाओ से जुड़े अन्य अधिकारी भी अपने व्यवस्थाओं को बनाये रखते हुये पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था , घाटो पर मार्गेा पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था , साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओ को बनाये रख्खे ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये , बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कुछ पुलिस कर्मियो के द्वारा अपने ड्यूटी स्थल से अलग बैठकर मोबाइल में गेम खेलते हुये देखा गया है , सभी क्षेत्र वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अनवरत भ्रमण कर पुलिस कर्मियो को ऐसी हरकत करने से मना करें , यदि कही ड्यूटी के दौरान अन्यत्र पाये जाते है तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी , पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी किया जाय , श्रद्धालुओं के साथ मधुर व्यवहार किया जाय ताकि मेला सकुशल सम्पन्न हो सकें ,