मिर्ज़ापुर जिला कलेक्ट्रेट पर आम आदमी पार्टी ने बढ़ती महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन
मिर्ज़ापुर जिला कलेक्ट्रेट पर आज आम आदमी पार्टी के लोगो ने देश मे बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदर्शन करते हुए , जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा , जिसमे उन्होंने देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहीं भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जीएसटी लगाकर आटा, दाल, दूध, अस्पताल के कपड़े जैसे रोजमर्रा के खाद्य पदार्थों का मूल्य बढ़ाने का कार्य किया हैं , पहले से ही कमर तोड़ महंगाई की मार झेल रहीं आम जनता को मोदी जी के इस दमन कारी फैसले ने हिला कर रख दिया , डीजल, पेट्रोल, गैस के बढ़े हुए मूल्य से पहले से ही जनता परेशान है , अब बच्चों के दूध पर भी जीएसटी लगा दिया गया , सरकार गरीबों , मजदूरों, किसानों , छोटे- मध्यम व्यापारियों के लिये कार्य न करके पूंजीपतियों के लिये कार्य करती दिख रहीं हैं , कार्पोरेट टैक्स (पूंजीपतियों पर लगने वाला टैक्स) को घटाकर 30% से 22% कर दिया , इस टैक्स को कम करने से 01 लाख 45 हजार करोड़ का घाटा देश को उठाना पड़ेगा , महंगाई कम करने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं है , किसानों के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं , बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए मोदी सरकार के पास पैसा नहीं है , लेकिन अपने चंद पूंजीपतियों मित्रों के लिए मोदी सरकार ने 11 लाख करोड़ चंदा माफ कर दिया , खाली खजाने को भरने के लिये आमजन के ऊपर रोजमर्रा के वस्तुओं पर टैक्स लगाकर खजाना भरने के जुगत में हैं , आम आदमी पार्टी बढ़ती महंगाई पर चुप नहीं बैठेगी , इस पर आवाज बुलंद करेंगी ,और गरीब विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज करेगी ,