मिर्ज़ापुर जिला अस्पताल परिसर में खड़ी बाइक को चोरों ने पलक झपकते उड़ाकर हुए रफूचक्कर
मिर्ज़ापुर जिला अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी के पास खड़ी बाइक को चोरों ने पलक झपकते दिन दहाड़े लेकर रफूचक्कर हो गए , मिली जानकारी के अनुसार जिला मंडलीय अस्पताल इन दिनों हौसला बुलंद चोरों के निशाने पर है , जहा cctv कैमरा तो लगा है , लेकिन खराब होने की बजह से सिर्फ शो पीस बना हुआ है , जो जिला अस्पताल प्रशासन पर कई सवाल उठा रहा है , जहा हजारों मरीज प्रति दिन अपना इलाज कराने दूर दराज से आते है , ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठना लाजमी है , आज दोपहर करीब 12 बजे अजय कुमार पुत्र संतलाल जो रहने वाले ओझला पुल थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के अपने ड्राइवरी लाइसेंस के लिए जिला अस्पताल में मेडिकल बनवाने के लिए आये थे , जो अपना बाइक को अस्पताल परिसर पुलिस चौकी के बगल में खड़ा करके अंदर गये , बाहर आकर देखा तो उसका बाइक वहां से गायब था , पागलों की तरह इधर उधर भागते हुए पीड़ित अपने बाइक को चारों तरफ खोजा पर उसका बाइक कहीं नहीं दिखाई पड़ा , अस्पताल चौकी में बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया ,