मिर्ज़ापुर जिगना पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल आडियो के बाद दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर जिगना पुलिस को आखिरकार दुष्कर्म के आरोप में काफी हिला हवाली के बाद आरोपी को गिरफ्तार करना पड़ा , दरसल पूरा मामला थाना जिगना क्षेत्र के एक गांव का है , जहा दुष्कर्म की पीड़िता का थाने पर तहरीर देने के बाद भी उसका मुकदमा दर्ज करने में पुलिस हिला हवाली कर रही थी , इसी दरम्यान पीड़िता का दो आडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा जिसमे उसने आप बीती कहानी बताया था , पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ ने उक्त आडियो को संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को मामले में कार्यवाही का आदेश दिया , तब पीड़ित के तहरीर पर जिगना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रिन्स सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी ग्राम कोलेपुर थाना जिगना को गिरफ्तार किया गया , पीड़िता के तहरीर के आधार पर पूरा मामला ये है की एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती अपने मकान के कमरे मे ले जाकर दुष्कर्म किया गया , साथ ही उसको जान से मारने की धमकी दिया गया , पीड़िता की मेडिकल और बयान के आधार पर धारा 161 Cr.P.C. की कार्यवाही पूर्ण कराया गया , नामजद अभियुक्त प्रिन्स सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी ग्राम कोलेपुर थाना जिगना को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा कर जेल भेजा गया ,