मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र में आधा दर्जन लोगो को घायल करने वाला भालू पकड़ा गया
मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र में जंगल से भटक कर आये एक भालू ने इंसानी बस्ती में हड़कंप मचा रख्खा था , वन विभाग की टीम ने चौबीस घंटे बाद बेहोश करके आखिर भालू को पकड़ लिया , भालू के कारण पूरे ग़ांव में चौबीस घंटे तक हड़कंप मचा रहा , आधा दर्जन लोगों को घायल कर भालू एक घर मे जाकर छिपा गया था , कड़ी मशक्कत के बाद आज वन विभाग की टीम ने भालू को बेहोश करके पकड़ कर अपने साथ ले गए , इस दौरान ग़ांव में भालू देखने के लिए लोगो की भारी भीड़ लगी रही , हम आपको बतादे की जिगना क्षेत्र के बघेड़ा कला ग़ांव में जंगल से भटक कर एक भालू गांव में आ गया था , भालू को देखकर लोगो ने शोर मचाना शुरू किया तो ग़ांव की सड़कों पर लोगो को दौड़ाते हुये भालू लोगो पर हमला करना शुरू कर दिया , भालू के हमले से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए , जिन्हें हल्की छोट आयी , भीड़ से बचने के लिए भालू ग़ांव में उमाशंकर बिंद के घर मे घुस गया , ग्रामीणों ने उसे घर मे जाते ही बाहर से दरवाजा बंद कर वन विभाग की टीम को सूचना दिया , मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने भालू को पकड़ने का काफी प्रयास किया मगर कामयाब नही हो पायी , रात में पिजड़ा लगा कर भालू को पकड़ने का प्रयास दूबारा किया , मगर भालू पिजड़ा तोड़ कर वापस फिर घर मे घुस गया , भालू को पकड़ने के लिए कानपुर से डॉक्टरों डाक्टरों की टीम बुलाई गई , आज चैबीस घंटे बाद भालू के ऊपर बेहोशी का इंजेक्शन फायर कर भालू को बेहोश दिया गया , वन विभाग की टीम ने बेहोशी की हालत में उसे पिजड़े में बंद कर वन क्षेत्राधिकारी लालगंज के कार्यालय के लिए ले गए , पकड़े गए भालू को देखने के लिए आसपास के गांवों से भारी भीड़ लग गयी थी ,