मिर्ज़ापुर जसोहर में छत पर बंदरों के झुंड को देख भागी युवती छत से गिर हुई घायल
मिर्ज़ापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के जसोहर में बंदरों के झुंड देखकर भागी 18 वर्षीय सोनी छत से गिरकर हुई गम्भीर रूप से घायल हो गयी , जिसे इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुचे , बताया गया कि 18 वर्षीय सोनी छत पर कपड़ा डालने गयी थी कि छत पर बंदरो के झुंड को देखकर भागने के चक्कर मे छत पर से नीचे गिर गयी , और बुरी तरह से घायल हो गयी , गिरने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर उसे उठाया , घायल सोनी को लेकर परिवार के लोग तत्काल उसके इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुचे , जहा पर डॉक्टरों द्वारा घायल सोनी का इलाज किया जा रहा है ,