मिर्ज़ापुर जमालपुर के ओडी गांव में पहुचे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंत्री की माँ को दिया श्रद्धांजलि
मिर्ज़ापुर जमालपुर के ओडी गांव में आज प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अपने उड़न खटोला से पहुचे , जमालपुर के देवकली इंटर कालेज में बने हेलीपैड पर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का उड़न खटोला उतरते ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने उनका स्वागत किया , दरसल प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह के पैतृक गांव जमालपुर ओडी पहुचकर विगत दिनों उनके माता रमा देवी के निधन पर दुःख प्रकट कर शोक श्रद्धांजलि प्रकट करने पहुचे थे , परिजनों से मिलकर दुःख प्रकट कर तोड़ी देर रुकने के बाद वापस हो लिए , वित्त मंत्री का हेलीपैड पर भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री पार्वती मौर्य , जिला महामंत्री रानी सेठ जमालपुर के मंडल की अध्यक्ष महिला मोर्चा राजकुमारी व अन्य कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया ,