मिर्ज़ापुर जनपद में फरार दो वारण्टी गिरफ्तार 18 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान
मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से फरार चल रहे दो वारंटियों को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया, तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में 18 व्यक्तियों का 151/107/116 में पुलिस ने चालान किया गया , थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा एक फरार वारण्टी दयाशंकर सोनकर पुत्र भाईलाल सोनकर निवसी छोटी बसही थाना कोतवाली कटरा को घर से गिरफ्तार किया, इसी क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा भी फरार एक वारण्टी मोनू हासमी पुत्र राजन अली निवासी सरावां थाना कछवा को उसके घर से गिरफ्तार किया , पुलिस ने गिरफ्तार दोनो वारंटियों को अदालत में पेश किया , तो वही दूसरी तरफ जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो में पुलिस ने 18 व्यक्तियों का 151/107/116 में चालान किया , मिली जानकारी के अनुसार थाना थाना विन्ध्याचल में 05, थाना चिल्ह में 02, थाना कछवां में 04
थाना अदलहाट में 01, थाना जिगना में 05, थाना ड्रमण्डगंज में 01 व्यक्ति का धारा 151/107/116 शांति भंग में चालान किया गया ,