मिर्ज़ापुर जनपद में खनन विभाग आरटीओ राजस्व विभाग ने ओवरलोड 11 ट्रको को पकड़ा 6 सीज
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर जनपद में खनन विभाग , आरटीओ , राजस्व विभाग ने बीती रात अभियान चलाकर ओवरलोड कर रहे 11 ट्रको को पकड़ा जिसमे से 5 ट्रकों का ऑनलाइन चालान कर बाकी 6 ट्रकों सीज कर दिया , जिलाधिकारी ने कहा कि ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन करने वालों के विरुद्ध आगे भी अभियान जारी रहेगा , जनपद में लगातार अवैध परिवहन करने वालो , ओवरलोड लोडिंग करने वालो के विरुद्ध विभिन्न मार्गों पर जिलाधिकारी द्वारा बनाये गए टीम चेकिंग अभियान चला कर ट्रकों का चालान किया जा रहा है , जिनका चालान नही हो सकता उन ट्रकों को जिला प्रशासन के अधिकारी सीज कर सम्बंधित थाने के हवाले कर दिया जा रहा है , बीती देर रात्रि में चलाए गए अभियान में 11 ट्रकों को ओवरलोड में पकड़ा गया , पांच का ऑनलाइन चालान कर 6 ट्रकों को सीज कर दिया गया ,