मिर्ज़ापुर चुनार पुलिस ने चार पहिया वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य को गिरफ्तार कर दो कार किया बरामद
मिर्ज़ापुर थाना चुनार पुलिस ने चार पहिया वाहन चोर गैंग के अन्तर्प्रान्तीय गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराया गया दो चार पहिया वाहन को भी बरामद किया , पुलिस जानकारी के अनुसार 02 चार पहिया वाहन टाटा आर्या बरामद किया गया , बरामद दोनो कार पर एक ही नम्बर प्लेट UP-65-BB-2000 लिखा मिला , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व सम्बंधित थाना प्रभारी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया , गिरफ्तार अभियुक्तों में 1- लालचन्द्र पुत्र छटंकी निवासी विशुनपुर लेवरुआ थाना चन्दवक जौनपुर , 2- बसारत नवाज सिद्धकी पुत्र गुलाम सवीर सिद्धकी निवासी सराय टेकौर थाना चुनार , 3- सुनील कुमार पुत्र रघुबर निषाद निवासी नरौली थाना धानापुर चन्दौली शामिल है , अभियुक्तों ने पुछताछ पर बताया कि गैर प्रान्तों से वाहनों को चुराकर उनके नम्बर प्लेट बदलकर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचने का कार्य करते है , बरामद कार को महाराष्ट्र से चुराना बताया , जिसका नम्बर प्लेट बदलकर वाराणसी में बेचने के लिए ले जाने वाले थे ,