मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र में गंगा स्नान के दौरान 13 वर्षीया किशोरी डूबी शव बरामद
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के बालू घाट पर आज गंगा स्नान के दौरान एक 13 वर्षीया किशोरी गंगानदी में डूब गयी, स्थानीय गोताखोरों ने किशोरी की तलाश गंगानदी में शुरू किया, काफी देर बाद किशोरी के शव को गोताखोर द्वारा बरामद किया गया, किशोरी का शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, 13 वर्षीया किशोरी थाना राजगढ़ क्षेत्र की रहने वाली बताया गया, जो थाना चुनार कोतवाली क्षेत्र के बालू घाट गंगा स्नान करने के लिए आयी थी, गहरे पानी मे चले जाने के कारण दुब गयी ,