मिर्ज़ापुर घंटाघर मैदान में मनाया गया आजादी का जश्न वाराणसी से आये द पजल रॉक बैंड के भक्ति गीतो पर झूमे लोग
मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की ओर से देश के 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक घंटाघर के प्रागंण में "आजादी का पर्व महोत्सव" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में वाराणसी से "द पजल रॉक बैंड" के गीतकारों बुलाया गया था, मिर्ज़ापुर के घंटाघर मैदान में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया, वाराणसी से आये द पजल रॉक बैंड के देशभक्ति गीतो पर जमकर झूमते रहे लोग, कलाकारों द्वारा गाये जा रहे कई देश भक्ति गानों पर युवा झूमते नजर आए, 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति के रंग से पूरे घंटाघर को तिरंगे से सजाया गया था, कार्यक्रम में आए युवाओं ने अपने हाथो में तिरंगा लेकर भारतमाता की जय, वंदे मातरम् का नारा लगाते रहे ,