मिर्ज़ापुर घंटाघर की खराब घड़ी से टन टन की आवाज वर्षो बाद फिर सुनाई पड़ी
मिर्ज़ापुर नगर के ऐतिहासिक घंटाघर की खराब घड़ी में से 15 अगस्त को टन टन की आवाज कई वर्ष बाद फिर सुनाई पड़ी , दरसल मिर्ज़ापुर नगर के ऐतिहासिक घंटाघर की घड़ी वर्षो पहले खराब हो गयी थी , जिसको इस बार नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी द्वारा बाहर से इंजीनियरों को बुलाकर ठीक कराया गया , जिसकी वजह से एक बार फिर घंटाघर की घड़ी से टन टन की आवाज गूंजने लगी , 77वे स्वतंत्रता दिवस अवसर पर ऐतिहासिक इमारत घंटाघर की घड़ी में से जहा टन टन की आवाज गूंजने लगी तो वही घंटाघर को स्वतंत्रता दिवस पर भव्य लाइटिंग से सजावट किया गया था , साथ ही कवि सम्मेलन और आतिशबाजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था , जिसे देखने के लिए नगर क्षेत्र की जनता बड़ी संख्या में घंटाघर के मैदान में पहुंची थी ,