मिर्ज़ापुर गैपुरा चौकी के बाहर युवक ने अपने के लगाई आग चौकी के अंदर घुसने से मचा हड़कम्प
मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत गैपुरा चौकी के बाहर एक युवक द्वारा अपने आपको आग लगाकर चौकी के अंदर घुसते ही वहा मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया , आनन फानन में युवक के आग को बुझाकर उसे इलाज के लिए जिला मंडलीय अस्पताल लाया गया , दरसल पूरा मामला जो निकलकर सामने आया वह इश्क और मुहब्बत का पता चला है , बताया गया कि गैपुरा चौकी पर एक व्यक्ति द्वारा अपने माँ को परेशान करने के सम्बन्ध में सुरेश गौतम के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया था , जिसकी जांच के लिए पुलिस ने आज दोनो पक्षों को चौकी गैपुरा पर बुलाया था , दोनो के बीच बातचीत के माध्यम से मामला हल भी हो गया , लेकिन सुरेश गौतम के पास उक्त महिला जिससे उसका प्रेम सम्बन्ध चल रहा था , उसका आधार कार्ड था जिसे लाने के लिये पुलिस द्वारा सुरेश से कहा गया , सुरेश चौकी से बाहर आधार कार्ड लेने के लिए निकला थोड़ी ही देर में सुरेश वापस अंदर आते समय गैपुरा चौकी के बाहर खुद को आग लगाकर भागते हुए चौकी के अन्दर आया जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा आग को बुझाकर ईलाज के लिए उसे मण्डलीय चिकित्सालय लाया गया , जहाँ डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है , पुलिस द्वारा उसकी स्थिति को सामान्य बताया गया है , तो वही घटना स्थल पर पुलिस के उच्चाधिकारी व फोरेंसिक की टीम पहुचकर मामले की जांच कर रही है ,