मिर्ज़ापुर गंगानदी के जलस्तर में गिरावट बरकरार 73.710 मीटर पहुंचा 24 घंटे में 65 सेमी नीचे उतरी
मिर्ज़ापुर में गंगानदी के जलस्तर में बीते दो दिनों से गिरावट बरकरार है, आज गुरुवार को गंगानदी का पानी घटते हुये, 73.710 मीटर तक पहुंच गया, घटने की रफ्तार आज पौने तीन सेमी प्रति घंटे दर्ज की गयी, गंगा का पानी नीचे की ओर जाने से तटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, मिर्ज़ापुर में गंगा नदी का वार्निंग लेवल 76.724 मीटर है, तो खतरे का निशान 77.774 मीटर पर बना है,