मिर्ज़ापुर गंगा नदी का रौद्र रूप जारी वार्निंग लेवल के करीब तटवर्ती इलाके के लोग सहमे
मिर्ज़ापुर गंगा नदी अपने रौद्र रूप को धारण करते हुए लगातार बढ़ रही है आगे , वार्निंग लेवल के एकदम करीब पहुच चुकी है गंगा नदी , गंगा नदी के बढ़ते पानी को देखकर तटवर्ती इलाके में रहने वाले लोग सहम गये है , तटवर्ती क्षेत्र के किसानों के कुछ खेत मे पानी पहुच चुका है , अगर पानी बढ़ना थम नही तो जल्द ही ग्रामीण रिहायसी इलाको में भी पानी घुसना शुरू हो जाएगा , वैसे थोड़ी राहत की बात ये है कि कल तक जहा 5 सेमी प्रति घंटे के हिसाब से गंगा नदी पा पानी बढ़ रहा था , आज दो बजे तक 2 सेमी प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रही थी , लेकिन 4 बजे ताजा अपडेट के मुताबिक बढ़ने की रफ्तार 3 सेमी प्रति घंटा हो गया है , शाम 4 बजे तक 76.18 मीटर तक पानी पहुच गया था , जिला प्रशासन बाढ़ से निपटने की सारी तैयारी पूरी कर लिया है , अपने सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है , क्यों कि गंगा नदी का वार्निंग लेवल 76.724 पर है , तो वही खतरे का लेवल 77.724 पर है ,