मिर्ज़ापुर गंगा नदी का जल स्तर दो सेमी की रफ्तार से घटना शुरू प्रशासन ने लिया राहत की सांस
मिर्ज़ापुर गंगा नदी का जल स्तर इधर बीच दो सेमी की रफ्तार से घटना शुरू हो गया है , जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने राहत की सांस लिया , नही तो उधर बीच लगातार प्रति दिन गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से जिला प्रशासन के साथ साथ तटवर्ती इलाके में रहने वाले ग्रामीण भी काफी चिंतित दिख रहे थे , अपने अपने सामानों की सुरक्षा के बारे में सोचने लगे थे , लेकिन इधर दो दिनो से लगातार गंगा नदी के घटते जल स्तर को देखकर सभी लोगो ने राहत की सांस लिया , प्रशासनिक अमला अपनी ओर से बढ़ते जल स्तर को देखकर पूरी तैयारी कर पहले ही कर चुका था , आज सुबह 8 बजे और दोपहर 12 बजे लेबल चेक करने पर दो सेंटी मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जल स्तर घट रहा है , वैसे तो खतरे के निशान से मिर्ज़ापुर में गंगा नदी पहले भी काफी नीचे चल रही थी , आज जो लेबल चेक किया गया दोपहर 12 बजे तक 70.17 मीटर लेबल रहा , जो खतरे के निशान से काफी नीचे है , वार्निंग लेबल 76.724 मीटर हैं , और खतरे का निशान 77.724 मीटर पर है ,