मिर्ज़ापुर कोतवाली शहर क्षेत्र में शराब पी रहे दो व्यक्तियों के बीच मारपीट में एक कि मौत दूसरा घायल
मिर्ज़ापुर कोतवाली शहर क्षेत्र के पक्के पोखरा पर शराब पी रहे दो व्यक्तियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो व्यक्ति एक दूसरे के ऊपर धारदार हथियार और सरिया से हमला कर दिया , जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी तो वही दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया , मौके पर पहुची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया , जहा डॉक्टरों ने घायल के हालत को गम्भीर देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया , पुलिस जानकारी के अनुसार महेश और सुरेश नाम के दो व्यक्ति साथ बैठकर शराब पी रहे थे , शराब लाने को लेकर दोनो व्यक्तियों में विवाद हो गया , जानकारी के अनुसार एक युवक ने धारदार हथियार से दूसरे व्यक्ति पर वार कर दिया , और दूसरे युवक ने सामने वाले के गले मे लोहे के सरिए से वार कर दिया , ये घटना थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के पक्के पोखरा स्थित देशी शराब की दुकान के पास का मामला बताया जा रहा है , पुलिस जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान महेश विश्वकर्मा की मौत हो गयी , जब कि सुरेश को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है , सभी बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है ,