मिर्ज़ापुर कोतवाली देहात क्षेत्र के समोगरा में ट्रक ने ऑटो में मारा टक्कर एक व्यक्ति की मौत
मिर्ज़ापुर कोतवाली देहात क्षेत्र के समोगरा में बीती रात तेज रफ्तार ट्रक ने समोगरा की ओर जा रहे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया इस दुर्घटना में ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयो , पुलिस जानकारी के अनुसार प्रकाश गौड़ पुत्र भुवाल उम्र करीब 35 वर्ष रहने वाले जंगी रोड ककरावा थाना कोतवाली कटरा अपनी टेंपो संख्या UP63AT 6840 लेकर मिर्ज़ापुर से समोगरा की ओर जा रहा था कि इटावा चितावनपुर मोड़ पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से दुर्घटना हो गया , जिससे टेंपो चालक प्रकाश उपरोक्त घायल हो गया , सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी करनपुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेजवाया गया , जहां इलाज को दौरान प्रकाश की मृत्यू हो गयी , पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही को पूरा किया गया ,