मिर्ज़ापुर के फोटो ग्राफर्स एसोसिएशन ने प्रमुख जगहों पर भारी संख्या में किया पौधारोपण
मिर्ज़ापुर के फोटो ग्राफर्स एसोसिएशन ने नगर क्षेत्र के कई प्रमुख स्थानों पर पूरी टीम के साथ पहुचकर भारी संख्या पौधारोपण किया , एसोसिएशन के लोगो द्वारा पौधारोपण अभियान की शुरुआत नगर के BLJ इंटर कॉलेज से शुरू किया गया , जो नगर पालिका परिषद घंटाघर , बरिया घाट स्थित पार्क , कलेक्ट्रेट स्थित पार्क , कचहरी बाबा प्रांगण , खड़ंजा फाल , में करते हुए बिल्डम फाल में समाप्त हुआ , फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के लोगो ने इन सभी स्थानों पर लगभग 150 पौधे के लक्ष्य को पूरा किया , जिसमें नीम, पीपल, जामुन, पाकड़, कदम, आम, नींबू, अमरूद, बेल, शामिल रहा , कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए , मिर्जापुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के जिला प्रभारी,डा० आनंद बरनवाल, संरक्षक मंडल पदाधिकारी संजय गुप्ता जिला अध्यक्ष राकेश प्रजापति उपाध्यक्ष रवि जायसवाल भूतपूर्व उपाध्यक्ष विपिन बरनवाल सचिव संदीप मोदनवाल कोषाध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी मनोज श्रीवास्तव सोशल मीडिया प्रभारी राजीव श्रीवास्तव,
आजम शेख, धीरज कुमार, जय कांत दुबे, अभय पांडे, विजय शंकर मौर्य, हीरालाल, राम बाबू प्रजापति, नरेंद्र श्रीवास्तव, सुशील बिंद, शरीफ़ मोहम्मद, के साथ अन्य छायाकार भी शामिल रहे ,