मिर्ज़ापुर कांग्रेस नेताओं ने पूर्व सांसद पंडित उमाकांत मिश्रा का 9वी पुण्यतिथि मना श्रद्धांजलि अर्पित किया
मिर्ज़ापुर कांग्रेस नेताओं ने आज मिर्ज़ापुर भदोही के पूर्व सांसद पंडित उमाकांत मिश्रा का 9वी पुण्यतिथि मां तारा मैरिज लान जेपी पुरी कॉलोनी में मनाया , काग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद पंडित उमाकान्त मिश्र के 9वी पुण्यतिथि मनाते हुए पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पंडित उमाकांत मिश्रा ब्लॉक प्रमुख से लेकर सांसद तक का सफर उन्होंने तय किया , वो बहुत ही साधारण व्यक्ति थे , कभी भी वह अपने आप को सांसद नहीं समझे रिक्शा पर भी बैठकर कही भी चले जाते थे , आज हम सब लोग उनको नमन करते है , गोष्ठी का संचालन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने किया कार्यक्रम आयोजक बृजेश मिश्रा ने किया था , श्रद्धा सुमन अर्पित करने में शिवराम मिश्रा , अताउल्लाह सिद्दीकी, नरेश चौधरी , विजय द्विवेदी , शास्त्री राजेश मिश्रा , दिनेश चौधरी , जगत मिश्रा , प्रमोद मिश्रा , बाबू शिव शंकर सिंह रवि कांत पांडे आदि मौजूद रहे ,