मिर्ज़ापुर करवाचौथ पर मेहंदी लगाने के लिए हर सुहागिन बेताब भगवान से पति के लिए करेगी प्रार्थना
मिर्ज़ापुर करवाचौथ पर जगह जगह मेहंदी लगावाने के लिए हर सुहागिन के हाथ सज रहे थे , आज करवाचौथ का व्रत रखकर हर सुहागिन भगवान से अपने पति की लम्बी आयु के लिए करेगी प्रार्थना करेगी , करवाचौथ के व्रत को लेकर आज दिनभर बाजारों में खरीदारों की थोड़ी भीड़ देखने को मिला मिला , बाजारों में जहां करवा , कपड़े , के साथ आभूषणों की दुकान पर महिलाएं खरीदारी करती देखी गयी , तो वही बाजारों में मेहंदी लगवाने के लिए युवती और सुहागिन अपने नम्बर का इंतजार कर रही थी , दिनभर हाथ-पैर में मेहंदी लगवा कर व्रत के लिए तैयार होगी , विवाहित महिलाएं करवा चौथ की तैयारियों में जुटीं है , पर्व के पूर्व संन्ध्या पर पूजन सामग्री , फल , नये वस्त्र रंग बिरंगी चटख सूर्ख रंग की डिजाइनदार साड़ियां व सलवार सूट , पूजा की थाली , चलनी आदि के इंतजाम में परिजन भी जुटे है , महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास करती हैं , और रात को चंद्र दर्शन और अर्घ्य देने के बाद ही उपवास तोड़ती है ,