मिर्ज़ापुर कम्पोजिट स्कूल रानी कर्णावती में धूमधाम से मनाया गया नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती
मिर्ज़ापुर नगर के लालडिग्गी स्थित कम्पोजिट स्कूल रानी कर्णावती में आज पराक्रम दिवस के अवसर पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती को बच्चों और स्कूल के स्टाप द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया , प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी ने विद्यालय के छात्रों को नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन एवं भारत देश के स्वतंत्रता संग्राम में किए गए योगदान की जानकारी दी गयी , नेताजी ने भारतीय युवाओं में देशभक्ति की लौ जगाया था , लोगो के भीतर राष्ट्र प्रेम और उसके लिए बलिदान का भाव जगाते हुए नारा दिया था , 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' यह नारा अपने समय में युवाओं के लिए इंकलाब का नारा बना था , उन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए एक सेना तैयार की थी , सुभाष चंद्र बोस में बचपन से ही देश के प्रति प्रेम था , यह प्रेम स्वतंत्रता आंदोलन के समय देखा गया ,