मिर्ज़ापुर कछवां क्षेत्र से 15-15 हजार के दो फरार इनमिया गैंगस्टर गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र से 15-15 हजार के दो इनमिया गैंगस्टर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा , पुलिस जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष संजती बहादुर सिंह ने पुलिस टीम के साथ धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित फरार चल रहे 15-15 हजार के दो इनामिया बदमाश को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कछवां क्षेत्र से 1. विकास कुमार यादव पुत्र बब्लू यादव निवासी कोलकम थाना लालगंज व 2. अशोक यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव निवासी कनोही राजा थाना लालंगज को गिरफ्तार किया, कानूनी कार्यवाही को पूरा करते हुये दोनो को जेला भेजा गया ,