मिर्ज़ापुर कछवां क्षेत्र के दुनाई गांव में एक युवक द्वारा भगवा झंडे को खम्बे से उतारकर पैरों और चप्पल को पोछने पर मामला दर्ज
मिर्ज़ापुर थाना कछवां क्षेत्र के दुनाई गांव का रहने वाला एक युवक द्वारा दुनाई क्षेत्र बिजली के खम्भे में लगे भगवा झंडे को खम्भे पर चढ़कर उतारा और उसके बाद उसने उसे अपने पैरों में पहने चप्पल को झंडे से पोछा उसके बाद उसने अपने जींस के पैंट को पोछा जिसका उसने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया, वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगों में इसको लेकर आस पास के लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त हो गया , पुलिस द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए, युवक के ऊपर धार्मिक झण्डे को उतार कर अभद्रता करने सम्बन्धित मामले में मामला दर्ज कर युवक को हिरासत में ले लिया गया है, उसके ऊपर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है ,