मिर्ज़ापुर कछवा में पुलिस और अपराधियो बीच हुई गोलियों की तड़तड़ाहट एक अपराधी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र में कल बीती रात पुलिस और 25 हजार के अपराधियो बीच दोनो ओर से हुई गोलियों की तड़तड़ाहट जिसमे पुलिस को कामयाबी हासिल हुआ , 25 हजार के इनामी बदमाश के दांहिने पैर मे पुलिस के क्रॉस फायरिंग में लगी गोली , जबकि एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा , जानकारी के अनुसार बीती रात ग्राम मवैया गुरूसण्डी के पास पुलिस चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति को पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया गया , मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगे , थाना कोतवाली देहात , कछवां, स्वाट , सर्विलांस व एसओजीकी 03 टीमों ने बदमाशों का पीछा किया , पुलिस पार्टी ने अपने बचाव मे आत्मरक्षार्थ फायर किया गया जिससे एक व्यक्ति को दांहिने पैर मे गोली लग गयी , जबकि एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा , पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त रवि बिन्द पुत्र श्यामजी बिन्द निवासी लखमापुर थाना कोतवाली देहात के ऊपर की मुकदमे दर्ज है , जो 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी है , रेलवे तार चोर गैंग का सदस्य बताया जा रहा है , जिसका इलाज पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में चल रहा है , इसके पास से एक 315 बोर अवैध तमंचा 03 खोखा और एक व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है , मुठभेड़ के दौरान फरार अभियुक्त के लिए दबिश दी जा रही है ,