मिर्ज़ापुर कछवा क्षेत्र में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पति कि मौत पत्नी घायल
मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र के महुआरी मोड़ के पास तेज रफ्तार कार में मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया , इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चला रहे पति कि मौके पर ही मौत हो गयी जब कि पूछे बैठी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गयी , ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए जिला मंडलीय अस्पताल पहुचाया गया , जानकारी के अनुसार जोगिन्दर प्रसाद सिंह जो थाना कछवा क्षेत्र के ही रहने वाले थे , जो अपनी पत्नी के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे , महुआरी मोड़ के पास तेज रफ्तार अनियन्त्रित कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया , टक्कर इतनी जोरदार थी कि जोगिन्दर की मौके पर ही मौत हो गयी और उनकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गयी , जिसका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है , सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है ,