मिर्ज़ापुर कंतित शरीफ में हजरत ख्वाजा इस्माइल चिश्ती की दरगाह पर जायरीनों का उमड़ा हुजूम
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल क्षेत्र के कंतित शरीफ में हजरत ख्वाजा इस्माइल चिश्ती रहमतुल्ला अलैह के सालाना उर्स पर ज्यारत करने के लिए जायरीनों का हुजूम उमड़ पड़ा है , कंतित शरीफ में तीन दिवसी चलने वाले मेला में प्रदेश भर से लोग कंतित शरीफ में हजरत ख्वाजा इस्माइल चिश्ती रहमतुल्ला अलैह की दरगाह पर पहुचने का सिलसिला जारी है , बाबा के दरबार पसर जायरीनों का जमावड़ा लगा हुआ है , बाबा कंतित शरीफ की मजार पर आये हुए जायरीन चादरपोशी कर अपनी अपनी मुराद मांगते दिखाई पड़े , जगह जगह माला-फूल , अगरबत्ती के साथ चादर व सिन्नी वगैरह की दुकानों सजी हुई है , वर्षों पुरानी परंपरा चली आ रही है कि कंतित शरीफ में मेला शुरू होने पर पहली गुसल के बाद पहली चादर नगर के कसरहट्टी के एक कसेरा परिवार की तरफ से चढ़ाई जाती है , उसके बाद ही मेला शुरू होता है , ऐसी मान्यता है कि कंतित शरीफ में चादर चढ़ाने से जायरीनों मन्नतें पूरी होती हैं , वृद्ध , बच्चे , महिलाएं , पुरुष हर कोई बाबा की एक झलक पाने और कदम बोशी के लिए बेकरार दिखाई पड़े ,