मिर्ज़ापुर कंतित उर्स मेला शुरू होने से पहले नगर पालिका ने चलाया जागरूकता अभियान
मिर्ज़ापुर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देश पर नगर पालिका की टीम ने सालाना शुरू होने वाले कंतित उर्स मेला में साफ सफाई को लेकर दुकानदारों में जागरूकता अभियान चलाया , इस अभियान में पटरी दुकानों , स्थानीय दुकानदारों को स्वच्छ मेला बनाने के लिए जागरूक किया गया , पालिका कर्मचारियो द्वारा दुकानदारों को अपने दुकानों पर डस्टबिन रखने का निर्देश दिया गया , इसके साथ ही मेले में आए लोगो को कूड़ेदान में ही कूड़ा फेकने और गंदगी न करने की नसीहत दी गई , इस मौके पर ईओ ने कहा की सालाना होने वाले कंतित के उर्स मेले में मिर्ज़ापुर सहित प्रदेश भर के जिलों से जायरीन बाबा का ज्यारत करने आते है , इसीलिए स्वच्छ मेला बनाने के लिए स्थानीय दुकानदारों , पटरी दुकानदारों को डस्टबिन रखने के लिए कहा गया है , इसके साथ हीं मेले में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है , जो समय समय पर झाड़ू लगाकर कूड़े का उठान करेंगे , इसके साथ ही पटरी दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने की भी नसीहत दी गई है , जिससे यातायात सुचारू रूप से चलता रहे , आने जाने वाले यात्रियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े ,