मिर्ज़ापुर अहरौरा वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर घाटमपुर के पास ट्रक और बस की भिड़ंत तीन घायल
मिर्ज़ापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के घाटमपुर के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर हर घर जल नल योजना की पाइप लाद कर जमालपुर जा रहे ट्रक को विपरीत दिशा से आ रही सोनभद्र को जा रही बस ने पीछे से धक्का मार दिया , जिससे ट्रक चालक वह गाड़ी में बैठा दूसरा सहायक गंभीर रूप से घायल हो गये , मिली जानकारी के अनुसार घाटमपुर के पास गांव की तरफ से ट्रक निकल के रोड पर अचानक आ गया , जिससे बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक में जा घुसा जिससे ट्रक चालक सादिक अली शेख पुत्र अबू ताहिर शेख उम्र 44 वर्ष निवासी नदिया जिला पश्चिम बंगाल व उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया , स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया , जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत सभी को वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया ,