मिर्ज़ापुर अहरौरा में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की पावन शोभा यात्रा
मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र के सत्यानगंज स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में विराजमान ठाकुर जी के नाम से विख्यात मोर मुकुट बांके बिहारी के रूप में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ शुक्ल पक्ष पर भगवान जगन्नाथ की पावन शोभा यात्रा निकाली गई , भगवान को मंदिर के पुजारी अमरेश चन्द्र पाण्डेय व आशीष पाण्डेय ने स्नान कराकर वस्त्र अलंकार आभूषण व मनमोहक पूष्ष मालाओं से सजाकर मंगल आरती किया , भगवान जगन्नाथ की पावन शोभा यात्रा में सैकड़ों भक्त जयकारा लगते हुए आगे बढ़ते रहे , भगवान जगन्नाथ जी की रथ शोभा यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए संत्यानगज नई बाजार बाजारगंज कसरहट्टी, चौक बाजार, टिकरा खंरजा साहुआईन का गोला पाण्डेय जी का गोला होते हुए रामसागर पोखरे के विशाल शिव मंदिर परिसर में पहुंचती है , वहा से आरती प्रसाद वितरण के बाद भक्त मंदिर पहुचकर प्रसाद ग्रहण करते है ,