मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को धक्का मार कई अन्य को मारी टक्कर
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के सोनपुर घाटी इमलिया चट्टी मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सबसे पहले बाइक सवार को धक्का मार भागने के चक्कर मे आगे कई अन्य लोगो को भी टक्कर मार घायल कर दिया , गोविंद नामक युवक की तो मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दुर्घटना में एक महिला समेत दो अन्य लोग घायल हो गए, महिला कल्लो देवी की हालत को गंभीर देखते हुए बाराणसी ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर कर दिया गया , पुलिस ट्रक सहित चालक और खलासी को हिरासत में लिया है, थाना अहरौरा के सोनपुर से जमुई मार्ग की तरफ एक ट्रक जा रहा था, ट्रेलर के आगे बाइक पर महिला और पुरुष जा रहे थे, ट्रेलर के धक्के से बाइक सवार गिर उस पर बैठी महिला बुरी तरह से घायल हो गई, ट्रेलर चालक द्वारा भागते हुए आगे जाकर एक चार पहिया वाहन में टक्कर मार दी, जिसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए, और आगे चलकर ट्रेलर चालक द्वारा इमिलियाचट्टी बाजार स्थित धर्म कांटा के पास एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे गोविन्द पुत्र श्याम नारायण निवासी ग्राम रामपुर ढ़बही पहाड़ी थाना अहरौरा उम्र करीब-28 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी , मौके पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना अहरौरा पुलिस पहुंचकर ट्रेलर उसके चालक व खलासी को हिरासत में ले लिया, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की गयी,