मिर्ज़ापुर असलहों की तस्करी करने वाले 4 तस्कर गिरफ्तार कब्जे से चार अवैध तमंचा व पिस्टल बरामद
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली शहर स्वाट व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज असलहों की तस्करी करने वाले 4 तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार अवैध तमंचा व पिस्टल बरामद किया , गिरफ्तार सभी तस्करों को पुलिस ने जेल भेजा , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है , थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान अवैध असलहा रखने व तस्करी करने वाले मोटरसाइकिल अपाचे सवार 04 अभियक्तों 1.निखिल कुमार दूबे पुत्र प्रदीप कुमार दूबे निवासी बैसुखिया थाना कोतवाली देहात के पास से एक तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस के साथ 2.तनुज तिवारी उर्फ अनुकूल पुत्र आत्मदत्त तिवारी निवासी चरवाँ खुर्द थाना चरवाँ जनपद कौशाम्बी के पास से तमंचा 12 बोर जिन्दा कारतूस 3.बाल अपचारी-को एक अदद पिस्टल .32 बोर व 4.बाल अपचारी-को एक तमंचा 12 बोर के साथ पकड़ा गया , पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इनका एक गिरोह है जो आर्थिक लाभ प्राप्त करने व आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने के लिए मिर्ज़ापुर सहित आसपास के जनपदों में अवैध असलहों की खरीद-फरोख्त व तस्करी का काम करता है , पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही कारते हुए सभी को जेल भेजा ,